मुस्कुराहट के तेरी हम कायल , बातों पे तेरी हम फ़िदा ,
होंठों पे आती है मुस्कुराहट , जब होता है तू हमपे मेहरबान....
साथ तेरा पाकर , खुद पे इतराते हैं हम ,
हर पल तेरे करीब रहें , सिर्फ यही चाहते हैं हम ....
करीब तुझे पा कर , इक सकूं सा मिलता है ,
तू है मेरा अपना , ये सोच कर दिल खिल उठता है ....
दिल की गहराईओं से उठती है आवाज़ ये अब हर दम ,
तू जो साथ है , तो हमे कुछ नहीं गम .....
तू है मेरा अपना , ये सोच कर दिल खिल उठता है ....
दिल की गहराईओं से उठती है आवाज़ ये अब हर दम ,
तू जो साथ है , तो हमे कुछ नहीं गम .....
No comments:
Post a Comment