वो चाह कर भी याद नहीं रख पाते ,
हम चाह कर भी उन्हें भूल नहीं पाते ....
वो कुछ पल ,
और हम ज़िन्दगी भर उन्हें महसूस करना चाहते हैं ....
वो आँखों से ,
और हम उन्हें दिल से महसूस किये जाते हैं ....
वो आते हैं और हँस के निकल जाते हैं ,
हम आंखें नम कर बस बैठे रह जाते हैं .....
और हम उन्हें दिल से महसूस किये जाते हैं ....
वो आते हैं और हँस के निकल जाते हैं ,
हम आंखें नम कर बस बैठे रह जाते हैं .....
दिल हमने दिया ,
दिल की हर बात को हम सीने से लगाते हैं ,
वो तो बस हंसी में सब बातें उड़ाते हैं .....
दिल की हर बात को हम सीने से लगाते हैं ,
वो तो बस हंसी में सब बातें उड़ाते हैं .....
उनकी हर बात इस दिल की गहराईओं को छु जाती है ,
हम सब चाह कर भी कुछ न कह सके ....
याद हम रहे न रहे , फर्क सिर्फ इतना है ,
वो दिल में हमारे घर कर गए ........